इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग XI की घोषणा की, नहीं किया बदलाव

Updated: Wed, Jul 26 2023 23:25 IST
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग XI की घोषणा की, नहीं किया बदलाव (Image Source: Google)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27-31 जुलाई तक ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट का अंतिम दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाये रखी। इंग्लैंड को अगर सीरीज बराबर करनी है तो उन्हें आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा। 

इस एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन से नहीं निकाला है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि, "हालाँकि इस सीरीज में उनका वैसा प्रभाव नहीं रहा जैसा वह चाहते थे, लेकिन वह एक क्वॉलिटी वाले गेंदबाज हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "किसी के लिए भी यहां बैठना और यह कहना कि वह ऐसा नहीं है, बहुत कठिन है। जिमी को इसके लिए थोड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन अगर जो रूट ने उतने रन नहीं बनाए होते, जितने उन्हें चाहिए थे, तो आप एक बल्लेबाज के रूप में उनके टीम में बने रहने पर सवाल नहीं उठा रहे होते। जेम्स एंडरसन इस खेल के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं और वह अब भी उतने ही अच्छे दिखते हैं जितने दो साल पहले थे।"

40 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 182 मैच खेले है और 26.29 के औसत की मदद से 689 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल 32 बार और 10 विकेट हॉल 3 बार अपने नाम करने में सफल रहे है। एंडरसन चाहेंगे कि वो 5वें टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और दिखा दे कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। वो अपनी टीम को 5वें टेस्ट में जीत दिलाने में   पूरा योगदान देने की कोशिश करेंगे। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें