ENG vs SL: श्रीलंका T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 5 साल बाद इस स्टार गेंदबाज को मिली जगह

Updated: Sun, Jun 13 2021 08:06 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की वापसी हुई है। 

वोक्स को पांच साल बाद इंग्लैंड की टी-20 टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 30 नवंबर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेला था। इसके अलावा डेविड विली (David Willey) और लियाम डॉसन की भी वापसी हुई है। विली  आखिरी बार मई 2019 में खेले थे।

चोटिल होने के कारण बेन स्टोक्स,जोफ्रा आर्चर और रीस टॉप्ले को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम कुरेन इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे, जिन्हें आईपीएल खेलने के कारण न्यूजीलैंड सीरीज में आराम दिया गया था। 

इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड टीम 23 जून को अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा 24 जून और तीसरा और आखिरी टी-20 26 जून को होगा। पहले दो मैच कार्डिफ और आखिरी मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाएगा। 

श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनीबेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें