इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी 242 रनों से शर्मनाक शिकस्त, इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL Twitter

20 जून। नॉटिंघम (CRICKETNMORE)। नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराकर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड के 482 रन के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू की टीम 37 ओवर में ही केवल 239 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम यह वनडे सीरीज हार गई है। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में मोइन अली ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं अदिल रशिद ने 4 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार शतक लगाए, वहीं जेसन रॉय और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने अर्धशतकीय पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें