Eoin Morgan ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी ये 4 टीमें'

Updated: Wed, Apr 10 2024 11:55 IST
Eoin Morgan

कोलकाता नाइट राइटर्स के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आईपीएल (IPL 2024) प्लेऑफ के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों का चुनाव किया है। इयोन मोर्गन का मानना है कि इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) सीजन की टॉप-चार टीमें होने वाली हैं।

मुंबई इंडियंस को भी किया प्लेऑफ में शामिल

आपको बता दें कि पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में काफी मुश्किल में नज़र आ रही है। वो अब तक सीजन में 4 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक ही मैच जीता है। MI पॉइंट्स टेबल पर 8वें पायदान पर मौजूद है ऐसे में यहां से उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना काफी कठिन होने वाला है।

ये भी पढ़ें: RR Vs GT Dream11 Prediction, IPL 2024: ऐसे चुने अपनी Fantasy Team

हालांकि इसके बावजूद इयोन मोर्गन ने भविष्यवाणी करते हुए ये साफ कर दिया है कि मुंबई इंडियंस एक बार फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मोर्गन को ये विश्वास है कि MI टूर्नामेंट में वापसी करेगी और काफी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

Also Read: Live Score

बात करें इयोन मोर्गन के द्वारा चुनी गई दूसरी टीमों की तो सीजन के 23 मुकाबले पूरे हो चुके हैं जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अजेय है और पॉइंट्स टेबल पर चार जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं केकेआर 4 मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चौथे पायदान पर 3 जीत और 2 हार के साथ मौजूद है। वहीं पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिन्होंने पांच में से चार मैच हारे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें