Delhi Capitals की हो गई मौज, IPL 2025 के लिए INDIA लौट आए हैं Faf du Plessis और Tristan Stubbs
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, DC को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ रविवार, 18 मई को अपने होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है जिससे पहले उनकी टीम में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि टीम के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बैटर ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2025 के लिए वापस भारत लौट चुके हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खेमे को भी जॉइन कर लिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने ये भी साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और साउथ अफ्रीकी बैटर डोनोवन फरेरा ने सीजन के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने से मना कर दिया है जिस फैसला का फ्रेंचाइजी सम्मान सकती है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण आईपीएल का मौजूदा सीजन एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद सभी टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट खेलने के लिए वापस भारत लौटने से इंकार कर दिया। ऐसे खिलाड़ियों ने व्यक्ति कारणों और नेशनल ड्यूटी का हवाला देते हुए ये फैसला किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की तो वो टूर्नामेंट में अपने 11 मैच खेल चुके हैं जिसके बाद उनके नाम 6 जीत, 4 हार के साथ कुल 13 पॉइंट्स मौजूद है। वो पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर है। कुल मिलाकर ये भी जान लीजिए कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की बड़ी दावेदार है और यहां से और बेहतर प्रदर्शन करके चैंपियन का टाइटल भी अपने नाम कर सकती है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स चैंपियन बनती है या नहीं।