फॉफ डु प्लेसिस ने चली ऐसी शैतानी चाल, डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए ओपनिंग

Updated: Thu, Nov 24 2016 18:19 IST
फॉफ डु प्लेसिस ने चली ऐसी शैतानी चाल, डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए ओपनिंग ()

24 नवंबर, एडिलेड (CRICKETNMORE)। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (नाबाद 118) के शानदार शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 259 रनों पर घोषित कर दी।  भारतीय टीम में फिर से बुलाया गया इस दिग्गज को BREAKING

शानदार बल्लेबाजी कर रहे डु प्लेसिस के अचानक पारी घोषित करने के फैसले से मैदान में मौजूद दर्शक से लेकर कमेंटटेटर तक सब हैरान रह गए। 
यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा मौका है जब पारी इतनी जल्दी घोषित की गई है। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज

जल्दी पारी घोषित करने के पीछे था ये राज

साउथ अफ्रीका की पारी के 9 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मैदान से बाहर चले गए थे। पारी के अंत से पहले वॉर्नर मैदान में लौट आए थे लेकिन साउथ अफ्रीका की पारी घोषित होने के समय तक वह मैदान में उतना वक्त नहीं गुजार पाए थे जितना उन्होंने मैदान से बाहर गुजारा था। 

नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी दो ओवर से ज्यादा समय तक मैदान से बाहर रहता है। तो वह मैदान में वापस आकर तब तक बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता, जब तक वह उतना समय ना गुजार ले जितनी देर वह मैदान के बाहर रहा  था।  OMG: भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराया गया भर्ती

साउथ अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस ने इसका फायदा उठाया औऱ जैसे ही वॉर्नर मैदान में लौटे उन्होंने पारी की घोषणा कर दी।  नतीजतन अंपायर रिचर्ड केटलबरा ने कप्तान स्टीव स्मिथ को सूचित किया कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले छह मिनट तक बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

 

जिसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ अपना पहला टेस्ट खेल रहे मैट रेंशाव ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करने मैदान पर उतरे। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान 14 रन बना लिए थे।  हालांकि डु प्लेसिस की इस अनोखी चाल का साउथ अफ्रीकी टीम अभी तक कोई फायदा नहीं उठा पाई है। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

देखिए यहां वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें