VIDEO: 'ओह माई गॉड', फाफ डु प्लेसिस ने मारा 115 मीटर लंबा छक्का

Updated: Mon, Apr 10 2023 22:53 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का शानदार फॉर्म जारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने जमकर चौके-छक्के बरसाए और अंत तक नाबाद रहते हुए 46 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान फाफ के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले लेकिन इन 5 छक्कों में से एक छक्का ऐसा भी था जो इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था।

फाफ के बल्ले से ये निकला छक्का 115 मीटर दूर जाकर गिरा और गेंद भी स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। फाफ के बल्ले से ये छक्का आरसीबी की पारी के 15वें ओवर में देखने को मिला जब चौथी गेंद पर फाफ ने बैकफुट पर जाकर गेंद को 116 मीटर दूर भेज दिया। फाफ का ये छक्का देखकर दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मेक्सवेल भी दंग रह गए और उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस छक्के के अलावा भी बिश्नोई को इस ओवर में छक्के पड़े जिसके चलते उनका ये ओवर 20 रन दे गया। वहीं, फाफ के अलावा इस मुकाबले में मैक्सवेल ने भी सिर्फ 29 गेंदों में 59 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को 212 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मैक्सवेल ने भी अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

हालांकि आखिरी ओवर में जब उनसे चौके-छक्कों की उम्मीद थी तो वो मार्क वुड के सामने बौने साबित हुए। पारी के 20वें ओवर में मैक्सवेल ने मार्क वुड को छक्का तो मारा लेकिन वो उनकी रफ्तार से डरते हुए भी दिखे और यही कारण रहा कि ओवर की पांचवीं गेंद पर वो लप्पा मारने गए और क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, जब लखनऊ की टीम चेज़ करने के लिए उतरी तो मार्कस स्टोइनिस ने खराब शुरुआत के बाद लखनऊ की पारी  संभालने का काम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें