WATCH: 'घर वालों की भी याद नहीं आती..', अफगानिस्तान से हार के बाद बाबर-रिज़वान के सवाल पर फहीम अशरफ ने दिया मजेदार जवाब

Updated: Wed, Sep 03 2025 18:12 IST
Image Source: Google

यूएई टी20 ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर फहीम अशरफ से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की कमी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में ऐसा मजेदार जवाब दिया जिससे माहौल हल्का हो गया। 

मंगलवार (2 सितंबर) को शारजाह में खेले गए यूएई टी-20 ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फहीम अशरफ से पूछा गया कि क्या टीम को रन चेज़ में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की कमी खली। इस पर अशरफ ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “मैच के दौरान तो घर वालों की भी याद नहीं आती, तो आप हमारे साथियों की बात कर रहे हैं। उस वक्त बस यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जिताना है।”

VIDEO:

बता दें कि हाल ही में खराब फॉर्म के चलते बाबर और रिज़वान को न सिर्फ ट्राई सीरीज बल्कि एशिया कप की टीम से भी बाहर रखा गया है।

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 169 रन बनाए। इब्राहिम जादरान (65 रन) और सेदिकुल्लाह अटल (64 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी की। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 111 रन तक अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, अंत में हारिस रऊफ (34* रन, 18 गेंद, 4 छक्के) और सुफियान मुकिम (7* रन) ने 40 रन की नाबाद साझेदारी कर हार का अंतर जरुर कम किया, लेकिन टीम हार नहीं टाल पाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज नूर अहमद, मोहम्मद नबी, फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान 2-2 विकेट अपने नाम कर पाकिस्तान बल्लेबाजों को लगातार झटके देते रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें