आईपीएल सट्‌टेबाजी में मशहूर भारतीय खिलाड़ी का नाम, लगा था सटोरियों से रिश्ते रखने का आरोप

Updated: Sun, Feb 08 2015 04:36 IST

नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.) । आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और सट्‌टेबाजी के आरोपों की जांच के लिए बनी मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में जिस खिलाड़ी पर एक्शन न लेने को लेकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को फटकार लगाई गई है, बोर्ड ने उसकी पहचान एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर की है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, भारतीय टीम का यह खिलाड़ी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलता है। इसके अलावा, वह श्रीलंका के दौरे पर एक ऐसी महिला के साथ पाया गया, जिसपर सटोरियों से रिश्ते रखने के आरोप हैं ।

अखबार के मुताबिक, 2010 में टीम इंडिया के मैनेजर रहे रंजीब बिस्वाल ने बीसीसीआई वर्किंग कमिटी के सामने बताया कि इस खिलाड़ी के बारे में तत्कालीन बोर्ड चीफ शशांक मनोहर को जानकारी दी गई थी। खिलाड़ी कथित रूप से होटल में अपने कमरे में नहीं, बल्कि महिला के साथ पाया गया था। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इस बात की जानकारी तत्कालीन बोर्ड सचिव श्रीनिवासन और बीसीसीआई के अधिकारी राजीव शुक्ला को भी दी गई थी। मनोहर ने बिस्वाल को कहा था कि इस खिलाड़ी को न केवल फटकार लगाई जाए, बल्कि 1 लाख रुपए का जुर्माना भी हो। सूत्रों के मुताबिक, बिस्वाल ने खिलाड़ी को कड़ी फटकार लगाई और बोर्ड ने माना कि मामला यहीं खत्म हो गया ।

मुदगल कमिटी की रिपोर्ट में श्रीनिवासन के बारे में कहा गया था कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने एक खास खिलाड़ी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करने के बावजूद उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जानकार मानते हैं कि बोर्ड के अधिकारी बिस्वाल के बयान के जरिए 24 नवंबर को होने वाली अदालती सुनवाई में यह साबित करना चाहेंगे कि श्रीनिवासन उस वक्त चेयरमैन नहीं थे और खिलाड़ी के विरुद्ध एक्शन भी लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें