'आईसीसी ये तूने क्या किया', साउथैम्पटन में बारिश के चलते फैंस का फूटा ICC पर गुस्सा

Updated: Fri, Jun 18 2021 16:29 IST
Image Source: Google

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल शुरू होने से पहले बुरी खबर आई है। इस मुकाबले के पहले दिन का पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश के कारण टॉस तय समय तक नहीं हो पाएगा और पहले सत्र का खेल नहीं होगा। बता दें कि साउथैम्पटन में सुबह से ही लगातार धीरे-धीरे बारिश हो रही है।

पहले सेशन का खेल बारिश से धुल जाने के बाद एकतरफ खिलाड़ी और फैंस निराश हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस ने आईसीसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि जब आईसीसी को पता था कि इंग्लैंड में इस समय बारिश का मौसम है, तो उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कहीं और शिफ्ट करना चाहिए था।

कई फैन तो इतने नाराज़ हैं कि वो सोशल मीडिया पर ये कह रहे हैं कि इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट ही नहीं होना चाहिए क्योंकि बारिश अक्सर यहां मैच पूरे नहीं होने देती है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से आईसीसी पर निशाना साध रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें