'इतना मोटा है रोहित, कहां से इंडियन कैप्टन लगता है', फिर फैंस के हत्थे चढ़े हिटमैन

Updated: Sun, Jun 19 2022 15:29 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए यूके में लैंड हो चुकी है और भारत के ऑल फॉर्मैट कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। रोहित ने इंग्लैंड में पहुंचने के बाद कई फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये फोटो खिंचवाना ही उनकी ट्रोलिंग का कारण बन जाएगा। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है जहां टीम इंडिया एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में खिलाड़ी इंग्लैंड में पहुंचकर वहां के माहौल से जुड़ने की कोशिश में जुट चुके हैं लेकिन रोहित शर्मा इंग्लैंड क्या पहुंचे फैंस उन्हें देखकर बवाल मचाने लगे। सोशल मीडिया पर लोग ये देखकर हैरान रह गए कि वायरल हुई तस्वीर में रोहित कितने अनफिट दिख रहे हैं।

फैंस के साथ वायरल तस्वीर को देखकर फैंस के एक ग्रुप ने रोहित की फिटनेस का मजाक बनाना शुरू कर दिया और कहा कि भारत के कप्तान को फिट रहने की जरूरत है क्योंकि वो ऐसे तो कप्तान की तरह नहीं दिखता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने उन्हें अपनी फिटनेस और शरीर की देखभाल नहीं करने के लिए लापरवाह कहा। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रोहित का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें