'विराट कोहली ने क्रिकेट को मज़ाक बना दिया है, सचिन, गांगुली भी तो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते थे'

Updated: Sun, Jul 31 2022 15:34 IST
Image Source: Google

जिम्बाब्वे में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। फैंस और क्रिकेट पंडितों को उम्मीद थी कि विराट कोहली भी इस टीम में शामिल होंगे लेकिन टीम का ऐलान होते ही इन सभी की उम्मीदें टूट गई क्योंकि विराट कोहली समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे से भी ब्रेक दिया गया था लेकिन उनके जिम्बाब्वे दौरे पर जाने को लेकर काफी खबरें चल रही थीं लेकिन उनके इस दौरे से नदारद रहने पर फैंस काफी नाराज हो रहे हैं और उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। विराट के इस दौरे पर ना होने के बाद अब फैंस उन्हें एशिया कप में ही खेलते हुए देख सकेंगे।

हालांकि, मज़ेदार बात ये रही कि जैसे ही टीम का ऐलान हुआ लोगों ने कोहली का चयन ना होने को लेकर अलग-अलग अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने कहा कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है जबकि कुछ का मानना था कि इस दौरे पर ना जाना विराट कोहली का अपना निर्णय था। यही कारण है कि उन्हें फैंस की फटकार सुननी पड़ रही है।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह उन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें