ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में लगी आग, ड्रेसिंग रूम में पड़ा सामान हुआ जलकर खाक

Updated: Thu, Aug 10 2023 12:25 IST
ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में लगी आग, ड्रेसिंग रूम में पड़ा सामान हुआ जलकर खाक (Image Source: Google)

Eden Gardens Caught Fire: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है और भारत के अलग-अलग स्टेडियम वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार किए जा रहे हैं। कोलकाता के आइकॉनिक ईडन गार्डन्स को भी वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है लेकिन वर्ल्ड कप से पहले इस स्टेडियम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आग लगने की खबर सामने आई है। ये घटना 9 अगस्त रात करीब 12 बजे घटित हुई जिसमें स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में भयंकर आग लग गई। इस आग के चलते ड्रेसिंग रूम में पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड तक पहुंची, वैसे ही आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले ईडन गार्डन्स में रेनोवेशन का काम चल रहा है। खबरों की मानें तो ये आग सबसे पहले ड्रेसिंग रूम की सीलिंग में लगी और इसके बाद ये बढ़ती चली गई जिससे खिलाड़ियों की किट और सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन एक्शन में आ गया है और अचानक आग लगने के कारणों की जांच शुरू हो चुकी है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

आपको बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 5 मैच खेले जाएंगे। यही कारण है कि स्टेडियम के रेनोवेशन का काम 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्टेडियम में पहला मैच 28 अक्तूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा जबकि भारतीय टीम ईडन गार्डन्स पर अपना पहला मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें