VIDEO : पहले छोड़ा कैच फिर पहले ओवर में आउट, बेबस और बदकिस्मत नज़र आ रहे हैं वॉर्नर

Updated: Sat, Sep 25 2021 22:10 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 37वें मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 126 रनों लक्ष्य दिया है लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य को भी मुश्किल बना लिया है। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर तो इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

वॉर्नर से हैदराबाद के फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो पहले ही ओवर में दो रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। वॉर्नर इससे पहले वाले मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए थे और इस धाकड़ खिलाड़ी का खराब फॉर्म सनराईजर्स के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है।

अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की ही बात करें तो वॉर्नर ने फील्डिंग के दौरान भी एडेन मार्क्रम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसके बाद मार्क्रम अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। ये कैच बेहद ही आसान था लेकिन वॉर्नर की बदकिस्मती मौजूदा आईपीएल सीज़न में उनका साथ नहीं छोड़ रही है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मौजूदा सीज़न के पहले हाफ के दौरान वॉर्नर से कप्तानी भी छीन ली गई थी और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था मगर अब उन्हें दूसरे हाफ में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है लेकिन एक बार फिर वो बल्ले से बेबस और बदकिस्मत नजर आ रहे हैं। ऐसे में जिस दौर से वॉर्नर गुज़र रहे हैं, अगर हैदराबाद की टीम उन्हें फिर से बाहर कर दे तो हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें