टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है है वजह?

Updated: Thu, Aug 10 2023 15:29 IST
टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है है वजह? (Image Source: Google)

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत और पाकिस्तान के खराब राजनीतिक रि      श्तों के कारण भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है जिसके चलते अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जाएगा। एशिया कप की शुरुआ त होने में अभी कुछ दि न बचे हैं लेकिन इससे पहले ही एक ऐसी खबर आ रही है जो भारतीय फैंस को शायद पसंद नहीं आएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 के दौरान ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया वो जर्सी पहनेगी जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी जबकि पाकिस्तान अपने कुछ मैच घर पर खेलेगा, लेकिन क्योंकि पाकिस्तान एशिया कप का मेज़बान है, इसलिए सभी एशियाई टीमों को अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखावाना पड़ सकता है।

अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम भी वो जर्सी पहनेगी जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा होने की संभावना है क्योंकि इससे पहले भी होस्ट देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर देखा जा चुका है। अगर आगामी एशिया कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट का आगाज़ बेशक 30 अगस्त से हो रहा हो लेकिन भारतीय फैंस के लिए टूर्नामेंट का आगाज़ 2 सितंबर से होगा क्योंकि यही वो तारीख है जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।  

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

 अगर भार त औ र पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल तक पहुंचती हैं तो फैंस की लॉटरी निकल जाएगी क्योंकि उन्हें एक ही टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच देखने को मिल सकते हैं। दोनों टीमों के बीच ग्रुप मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा। इसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेती हैं तो इन दोनों के बीच एक और मैच होगा। वहीं, अगर ये दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची तो फैंस को तीसरा मैच भी देखने को मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें