IPL 2014 का पर्पल कैप विजेता आज बना नेट बॉलर, आ गया अर्श से फर्श पर

Updated: Sat, Mar 19 2022 17:58 IST
Cricket Image for Former Csk Star Mohit Sharma Now A Net Bowler For Gujarat Titans (former CSK star Mohit Sharma)

IPL 2022 Gujarat Titans: कोई खिलाड़ी एक पल अपने खेल में टॉप पर होता है और दूसरे ही पल वो इस खेल में नीचे भी गिर सकता है। जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होता है और क्रिकेट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहित शर्मा और उनके क्रिकेट करियर में भी इसी तरह का बदलाव आया है। 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले मोहित शर्मा अब नेट बॉलर हैं। हरियाणा का यह तेज गेंदबाज कभी चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई किया करता था।

मोहित शर्मा एक वक्त एमएस धोनी के पसंदीदा गेंदबाज थे। हालांकि, चैन्नई सुपर किंग्स का साथ छूटने के बाद से ही मोहित शर्मा के करियर में गिरावट आती गई। CSK के बाद मोहित शर्मा पंजाब किंग्स के लिए खेले, लेकिन ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा वो पहले किया करते थे। मोहित शर्मा ने सीएसके लिए खेलते हुए आईपीएल सीजन 2014 में सबसे ज्यादा विकेट झटककर पर्पल कैप भी अपने नाम किया था।

मोहित शर्मा आईपीएल ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रहे। मोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। यह होली के जश्न की एक तस्वीर थी। गुरकीरत गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी हैं। इस फोटो को देखने के बाद पुष्टि होती है कि मोहित शर्मा भी गुजरात टीम के साथ जुड़े हैं लेकिन नेट बॉलर के रूप में।

मोहित शर्मा से जुड़ी इस जानकारी के सामने आने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'समय बहुत ताकतवर होता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मोहित शर्मा कहां 2015 का विश्वकप खेला था और आज नेटबॉलर है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, '2014 में इस खिलाड़ी ने पर्पल कैप जीता था लेकिन आज ये नेट बॉलर है।'

बता दें कि मोहित शर्मा पंजाब किंग्स से खेलने के बाद सीएसके में वापस भी लौटे थे लेकिन तब उन्हें खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले। उन्होंने चेन्नई के लिए केवल एक मैच खेला, जहां उन्होंने ठीकठाक गेंदबाजी की थी। मोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने 86 मैचों में 92 विकेट झटके हैं।

यह भी पढे़ं: शेन वॉर्न ने चुनी थी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें