रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिश्तों पर पूर्व चयनकर्ता ने बोल दी बड़ी बात

Updated: Sat, Dec 25 2021 17:21 IST
virat kohli and rohit sharma

रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल थे कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं?

विराट कोहली ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान इस बात को साफ कर दिया था कि उनके और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं। वहीं अब पूर्व चयनकर्ता सबा करीब (Saba Karim) ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों में भाईचारा है, जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगी।

सबा करीब ने कहा, 'रोहित और विराट में उस तरह का भाईचारा और इज्‍जत है। और दोनों मदद के लिए राहुल द्रविड़ के पास जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट में भले ही स्प्लिट कप्‍तानी की परंपरा नहीं रही, लेकिन हमने देखा कि पूर्व कप्‍तान नए कप्‍तानों के साथ खेले। यह पहले कई सालों के लिए खेला है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

सबा करीब ने आगे कहा, 'अगर पूर्व और नए कप्‍तान में इज्‍जत हो और टीम की बेहतरी के लिए एक-दूसरे को समझ सके तो कोई भी परेशानी नहीं होगी।' बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने कहा था, 'रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं, वह चतुराई से भरपूर हैं - हमने आईपीएल और भारत के लिए उन्हें कप्तानी करते हुए देखा है। मेरी जिम्मेदारी है कि टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाऊं, राहुल भाई और रोहित शर्मा इन दोनों को आगे बढ़ने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें