'क्रिकेट तुम्हें भी रुला सकता है, पृथ्वी शॉ का हाल ही देख लो', पाकिस्तान से आई यशस्वी जायसवाल के लिए चेतावनी

Updated: Sat, Apr 12 2025 12:03 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का फॉर्म काफी खराब रहा है। इस फॉर्म के चलते उनकी आलोचना भी हो रही है और इस बीच पाकिस्तान से भी उनके लिए चेतावनी आई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने यशस्वी जायसवाल को उनके हाल के खराब फॉर्म को लेकर पृथ्वी शॉ की तरह ना बनने की सलाह दी है।

बासित ने जायसवाल की स्थिति की तुलना पृथ्वी शॉ के करियर के संघर्ष से की और उन्हें अपना आत्मविश्वास वापस पाने और स्थिति के और बिगड़ने से पहले फॉर्म में वापस आने के लिए प्रोत्साहित किया है। 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कभी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे माने जाने वाले जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की 1-3 टेस्ट सीरीज़ हार के बाद से अपने प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ सिर्फ़ एक अर्धशतक छोड़ दें तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "जायसवाल का पेट भरा हुआ है, लेकिन लगता है कि वो क्रिकेट से विचलित हैं। क्रिकेट में आपको रुलाने की ताकत है। पृथ्वी शॉ को ही देख लीजिए। ये आपको भी रुला सकता है। खेल को जुनून और प्यार से अपनाइए।"

इसके अलावा बासित अली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने के फैसले को भी सही ठहराया। दो भारतीय दिग्गजों के संन्यास पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "रोहित और विराट ने अपनी जगह छोड़ने का सही फैसला किया। मुझे शुरू में लगा कि विराट को खेलना जारी रखना चाहिए था, लेकिन बड़ी तस्वीर को देखते हुए, ये सही कदम था। भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

खैर इस समय भारतीय फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल फॉर्म में आ जाएं क्योंकि वो आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी होने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें