'PCB की इतनी हिम्मत नहीं कि वर्ल्ड कप का बहिष्कार करे', रमीज राजा की धमकी पर बोले पूर्व PAK गेंदबाज
पीसीबी चेयरमेन रमीज राजा के अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की पाकिस्तान की इच्छा पर कमेंट ने विश्व क्रिकेट में काफी हलचल मचा दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा यह कहे जाने के एक बाद कि टीम इंडिया 2023 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। रमीज राजा ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो फिर पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लगता है कि पीसीबी के पास ऐसा करने की क्षमता नहीं है।
दानिश कनेरिया ने कहा, 'पीसीबी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह ICC के किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करे। दूसरी ओर, भारत को परवाह नहीं है अगर पाकिस्तान नहीं आता है। उनके पास एक बड़ा बाजार है जो बहुत अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाने का पाकिस्तान पर बड़ा असर पड़ेगा।'
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करेगा। ऑफिशियल कहेंगे कि उनके पास और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि आईसीसी का दबाव था। अगर वे बार-बार किसी आईसीसी इवेंट को स्किप करने की बात करेंगे तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत नुकसान होगा।'
यह भी पढ़ें: 'तुम्हारे फाइनल से ज्यादा लोगों ने IND VS ZIM देखा है', रमीज़ राजा की धमकी पर फैंस का फूटा गुस्सा
दानिश कनेरिया ने कहा, 'एशिया कप में अभी काफी समय है। हमें यकीन नहीं है कि तब तक देश में सबकुछ ठीक हो जाएगा या टूर्नामेंट पाकिस्तानी सरजमीं पर होगा या नहीं। हम नहीं जानते कि उस दौरान स्थिति कैसी होगी। ऐसा भी हो सकता है कि भारत के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दें। पाकिस्तान के लोग चाहते हैं कि एशिया कप उनके देश में खेला जाए। हालांकि,देश की स्थिति के कारण आपको बैकफुट पर रहना होगा।'