'राहुल द्रविड़ टी-20 कोच बनने लायक नहीं है', पाकिस्तान से आया एक और घटिया बयान
भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। कई बड़े-बड़े आईसीसी इवेंट्स में ट्रॉफी जीतना तो दूर भारतीय टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद द्रविड़ की आलोचना और भी तेज़ हो गई है। इसी बीच पाकिस्तान से आवाज़ उठी है कि द्रविड़ को टी-20 की कोचिंग नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वो टी-20 में कोच बनने लायक ही नहीं हैं।
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वो टी-20 के कोच बनने लायक नहीं हैं इसलिए उन्हें हटाकर गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा को उनका पद दिया जाना चाहिए। आशीष नेहरा के नेतृत्व में आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत ली थी और उसके बाद अगले सीजन में फाइनल तक का सफर भी तय किया। हालांकि, कनेरिया के इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें अपने देश की टीम को देखना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, "ये भारतीय टीम पर्याप्त इरादे क्यों नहीं दिखा रही है? आशीष नेहरा की मौजूदगी के कारण हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के साथ बहुत सफलता हासिल की है। भारत को टी-20 में और अधिक इरादे दिखाने चाहिए और एक कोच इसमें एक बड़ी भूमिका निभाता है। राहुल द्रविड़, नहीं इसमें कोई संदेह नहीं है, वो एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी थे, लेकिन द्रविड़ टी-20 में कोच बनने के लायक नहीं हैं। वो बहुत धीमे हैं। दूसरी ओर, आप देखते हैं कि आशीष नेहरा लगातार कुछ ना कुछ करते रहते हैं और मैदान में संदेश देते रहते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अवसर मिलना चाहिए।”
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
कनेरिया का ये बयान वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की लगातार दूसरी हार के बाद आया है। इसके अलावा कनेरिया ने संजू सैमसन के रन ना बनाने पर भी सवाल उठाए। आगे बोलते हुए कनेरिया ने कहा, "भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया ताकि वो दूसरों को मौका दे सकें, क्योंकि कई लोगों ने शिकायत की है कि कुछ खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं मिले। अब जब भारत ने उन्हें मौका दिया है, तो आप रन कब बनाएंगे, संजू सैमसन? उनके पास अब पर्याप्त मौके हैं। मैं उन लोगों में से था जो उनका समर्थन करते थे और चाहते थे कि उन्हें लगातार मौके मिलते रहें। हालांकि, उन्होंने इन मौकों का फायदा नहीं उठाया है।"