'मोहम्मद आमिर के IPL खेलने से दिक्कत नहीं, लेकिन उसने पाकिस्तान को धोखा दिया'
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 29 साल के मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद आईपीएल में भाग ले सकते हैं। अब इस पूरे मामले पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने रिएक्ट किया है।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैन पर आमिर के बारे में बोलते हुए कहा, 'मोहम्मद आमिर पर पीसीबी ने इनवेस्टमेंट की थी और उसके करियर पर इतना बड़ा धब्बा लगने के बाद उसे दोबारा टीम में लेकर आए लेकिन फिर उसने पीसीबी को ही आंख दिखानी शुरू कर दी। उसका यह कहना कि वो रिटायरमेंट ले रहा है क्योंकि मुझे इस मैनेजमेंट के साथ अब वो और नहीं खेल सकता। यह वही मैनेजमेंट है जिसने दोबारा उसे पाकिस्तान की टीम में लेकर आया था।'
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'मोहम्मद आमिर के आईपीएल खेलने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसने पाकिस्तान की आवाम को धोखा दिया है। मोहम्मद आमिर को सबसे पहले अपना रवैया पूरी तरह से बदलना चाहिए। वह पाकिस्तान की अवाम और उन खिलाड़ियों को धोखा दे रहा है जिन्होंने स्पॉट फिक्सिंग मामले से इन्हें निकालने में मदद की थी।'
बता दें कि मोहम्मद आमिर लंबे समय से यूनाइटेड किंगडम में ही रह रहे हैं। आमिर अभी काफी युवा हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी इस बात को कहा था कि अगले 6 या 7 वर्षों तक वह और क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उनके बच्चे इंग्लैंड में बड़े हों और वहां ही अपनी शिक्षा प्राप्त करें।