न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बताया, विराट कोहली के साथ कैसी है उनकी दोस्ती

Updated: Sun, Jun 07 2020 18:33 IST
IANS

मुंबई, 7 जून| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 22 मई को इंस्टाग्राम पर एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, " हमारी प्यारी बातें। केन विलियमसन एक अच्छे आदमी।" 

इस मैसेज के बाद अब विलियमसन ने कोहली के साथ दोस्ती के अब तक के सफर को याद किया है। विलियमसन ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। कोहली को मैं युवा अवस्था से जानता हूं और उसके बाद मैंने उन्हें क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ते देखा है जो अपने आप में शानदार है।"

उन्होंने कहा, " ये काफी रोमांचक है कि हम काफी लंबे वक्त से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किए हैं। खेल और मैदान पर जो हमारा बर्ताव है और थोड़ा अलग है, लेकिन कुछ मामलों पर उनके और मेरे विचार काफी मिलते-जुलते हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें