हैरी ब्रूक से लेकर दिनेश कार्तिक तक, आईपीएल 2023 के सबसे बड़े फ्लॉप खिलाड़ी
आईपीएल 2023 (IPL 2023) का समापन आज चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार चैंपियन बनने के साथ हो गया। यह आईपीएल कई फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा और कई के लिए खराब रहा। वहीं कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे जिनसे फ्रेंचाइजी ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की थी लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको आईपीएल 2023 के 5 सबसे बड़े फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. हैरी ब्रूक
इस लिस्ट में टॉप पर हैरी ब्रूक (Harry Brook) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ की भारी रकम में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है। आईपीएल 2023 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैच खेले और 123.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 190 रन ही अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया। है
2. पृथ्वी शॉ
आईपीएल 2023 के सबसे बड़े फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर रन बनाये थे। इसलिए उम्मीद की जा रही थी वो आईपीएल 2023 में भी रन बनाएंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 8 मैच खेले और 124.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 106 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। पृथ्वी पूरे सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये।
3. आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स के पावर हिटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। रसेल 15 मैचों में 145.51 की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से केवल 227 रन ही अपने नाम कर पाए। इस साल कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ही बल्ले से कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाए। यह रसेल के करियर का सबसे खराब आईपीएल था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या केकेआर मैनेजमेंट को कैरेबियाई ऑलराउंडर को अपने साथ बनाये रखेगा। वैसे सीजन में रसेल काफी नीचे बल्लेबाजी भी करने आये जिससे उन्हें ज्यादा गेंदे खेलने का मौका नहीं मिला। ये भी उनके खराब प्रदर्शन का कारण रहा।
4. उमरान मलिक
इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के एक और खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। पिछले साल हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2023 में पूरे सीजन में खराब फॉर्म में थे। जम्मू के तेज गेंदबाज के पास अपनी गति बरकरार थी, लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में विफल रहे, उन्होंने अपनी गेंदों में ज्यादा विविधता नहीं दिखाई और इस तरह अपनी टीम के लिए विकेट नहीं ले सके। उमरन को 8 मैचों के बाद टीम से हटा दिया गया। इन 8 मैचों में उमरान ने मात्र 5 विकेट लिए और 10.85 की खराब इकॉनमी रेट से रन भी दिए।
5. दिनेश कार्तिक
Also Read: किस्से क्रिकेट के
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पिछले साल टीम के लिए फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाई थी। हालांकि आईपीएल 2023 में वो इस भूमिका को दोहराने में फेल रहे। कार्तिक ने 13 मैचों में 134.62 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 140 रन बनाए। पूरे सीजन में कार्तिक अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते रहे। आरसीबी के कोच संजय बांगर ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि कार्तिक इस सीजन में क्लिक नहीं कर पाए। ऐसे में हो सकता है कि कार्तिक के लिए यह शायद आखिरी आईपीएल हो।