सचिन तेंदुलकर से लेकर केविन पीटरसन तक, टीम इंडिया की हार के बाद किसने क्या बोला?

Updated: Tue, Jul 05 2022 20:53 IST
Cricket Image for From Sachin Tendulkar to Kevin Pietersen who said what after Team India defeat (IND vs ENG)

एजबेस्टन के मैदान पर गजब हो गया टेस्ट मैच के पहले तीन दिन डॉमिनेट करने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले को 7 विकेट से हार गई। ये हार टीम इंडिया को चुभने वाली है इस बात में शायद ही किसी फैंस को कोई शक हो। इस पांचवे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए थे। पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत भी कायदे की हुई लेकिन अंत में इंग्लैंड टीम की बैजबॉल तकनीक ने टीम इंडिया को धोकर रख दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद तमाम क्रिकेटर्स ने भी रिएक्शन दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने टीम इंडिया को मिली हार के बाद बड़ी बात बोलते हुए ट्वीट कर लिखा, 'दोनों टीम के कोच और कप्तान बदले और दोनों ही टीम का भाग्य भी बदला। शानदार टेस्ट मैच रहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में सभी टीम को संदेश भेजा है। टेस्ट क्रिकेट अब सही हाथों में है।'

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 5 सबसे सफल रन चेज़, 418 रनों का भी हो चुका है पीछा

इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'इंग्लैंड को मिली ये जीत भारतीय टीम को चुभेगी। ये बहुत आसान जीत थी।' केविन पीटरसन ने लिखा, 'मैं इस नई इंग्लैंड टेस्ट टीम पर पूरा भरोसा करता हूं। सिर्फ इस यात्रा का मजा लें।' सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'इंग्लैंड की शानदार जीत। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो कमाल की फॉर्म में हैं, उन्हें देखकर लग रहा था कि बल्लेबाज़ी कितनी आसान है। इंग्लैंड को इस जीत के लिए बधाई।'

यह भी पढ़ें: 3 कारण आखिर क्यों मिली टीम इंडिया को हार, विराट कोहली बने सबसे बड़े मुजरिम

बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर बड़े ही आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जो रूट ने 141 और जॉनी बेयरस्टो ने 114 रन की नाबाद पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें