'ये पाकिस्तान की सच्चाई है, खिलाड़ी के साथ ऐसा करते हैं तो 'माइनॉरिटी' के साथ क्या करते होंगे'

Updated: Tue, May 10 2022 19:30 IST
Gautam Gambhir

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और क्रिकेटर दानिश कनेरिया सुर्खियों में हैं।  कनेरिया ने हाल में अफरीदी पर पक्षपात और उनके खिलाफ टीम के खिलाड़ियों को भड़काने का आरोप लगाया था। जिसके बाद शाहिद अफरीदी भारत को दुश्मन कह बैठे थे। इससे पहले दानिश कनेरिया ने ये भी आरोप लगाया था कि धर्म के आधार पर उनके साथ पाकिस्तान में भेदभाव किया गया है।

दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उस वक्त रिएक्ट किया था। गौतम गंभीर ने कहा था, 'हमारे देश में मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे लोग कप्तान बन चुके हैं। हमारे यहां मोहम्मद कैफ को इतनी ज्यादा इज्जत मिली है। इरफान पठान, मुनाफ पटेल इतने ज्यादा खिलाड़ी खेले हैं। यहां तक कि मुनाफ पटेल मेरे बहुत ज्यादा खास मित्र भी हैं। अभी भी आप उन सबसे जाकर पूछिए हम हमेशा एक साथ रहकर एक देश का नाम ऊंचा करने के लिए खेलते थे।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा था, 'ये बहुत ही ज्यादा दुर्भाग्य है जिस तरह से पाकिस्तान से खबरें आ रही हैं। जो भी चीजें शोएब अख्तर ने बोली हैं वो काभी ज्यादा दुर्भाग्य वाली बात है लेकिन, ये सच्चाई है पाकिस्तान की। अगर आप किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा कर सकते हैं तो आप सोचकर देखिए आम लोगों के साथ वो कैसा करते होंगे।'

गौतम गंभीर ने कहा था, 'इमरान खान भी खेल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर दानिश कनेरिया को उनसे किसी भी तरह की मदद चाहिए तो फिर उन्हें उनकी मदद करना चाहिए। उन्होनें 60-65 टेस्ट मैच अपने देश के लिए खेला है 200 से ज्यादा विकेट लिया है। आपने अपने देश का नाम रोशन किया है लेकिन, उसके बाद भी अगर आपके साथ ऐसा बरताव हो तो ये गलत है।'

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने चलाए 'शब्दों के बाढ़', अगली ही गेंद पर निपटे वेंकटेश अय्यर, देखें VIDEO

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कनेरिया दूसरे हिंदू खिलाड़ी रहे हैं। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच और 19 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। कनेरिया के नाम 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें