'रिकी पोंटिंग से बेहतर हैं रोहित शर्मा', गौतम गंभीर ने कराया संजय मांजरेकर को चुप

Updated: Thu, Jan 12 2023 15:20 IST
Cricket Image for Gautam Gambhir On Rohit Sharma And Ricky Ponting Comparison (Rohit Sharma and Ricky Ponting)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 50 ओवर के क्रिकेट इतिहास में इतिहास रचने के करीब हैं। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। रोहित के नाम 237 वनडे मैचों में 29 शतक और 9537 रन हैं। दूसरी ओर, रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों में 42 की औसत से 30 शतक और 13704 रन बनाए। क्या रोहित और पोंटिंग के बीच तुलना की जा सकती है? गौतम गंभीर ने इसपर अपनी राय व्यक्त की है।

गौतम गंभीर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को रिकी पोंटिंग से ऊपर रखते हैं। गौतम गंभीर ने भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, 'आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि पिछले चार या पांच सालों में उन्होंने इतने शतक बनाए हैं। रोहित शर्मा पिछले पांच-छह वर्षों से पहले लगातार इतने निरंतर नहीं थे। उन्होंने निश्चित रूप से पिछले पांच-छह-सात वर्षों में लगभग 20 शतक बनाए हैं।'

रोहित शर्मा और पोंटिंग के बीच अचानक गंभीर की इतनी बड़ी तुलना ने साथी पैनलिस्ट और भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को अचंभे में डाल दिया। संजय मांजरेकर गौतम गंभीर की बात से पूरी तरह से सहमत नहीं नजर आए जिसपर गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा रिकी पोंटिंग से बेहतर खिलाड़ी हैं। क्योंकि रिकी का उपमहाद्वीप में sh** रिकॉर्ड है।'

यह भी पढ़ें: कौन है टॉड मर्फी जो तोड़ सकते हैं टीम इंडिया के WTC फाइनल खेलने का सपना

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले गए एकदिवसीय मैचों में कुल 41 की औसत से रन बनाए हैं। लेकिन, उनके शतकों के कॉलम में भारी अंतर नजर आता है। रिकी पोंटिंग ने उपमहाद्वीप में वनडे क्रिकेट में कुल 30 में से केवल छह शतक लगाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें