गौतम गंभीर ने चुनी ऑल टाइम वर्ल्ड XI, तीन पाकिस्तानी और तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किये टीम में शामिल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन चुनी है। यहां उन्होंने इस टीम में उन खिलाड़ियों को रखा है जिसके खिलाफ वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान खेले। यही वजह से इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। गौतम गंभीर की टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी और तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह मिली है।
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ बात करते हुए अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलवेन (जिनके खिलाफ वो खेले) चुनी। उन्होंने यहां सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को चुना। इनके अलावा उन्होंने एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी जो कि एक धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स हैं।
ये भी पढ़ें: हो गया ऐलान, युवराज सिंह पर भी बनेगी बायोपिक; जान लीजिए कौन निभा सकता है YUVI का किरदार!
11 खिलाड़ियों को चुनते हुए गौतम गंभीर की पसंद में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी भी रहे जो कि पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक, हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक और घातक गेंदबाज़ शोएब अख्तर हैं।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 विकेटकीपर, मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी Chennai Super Kings
ये भी जान लीजिए कि गौतम गंभीर ने अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी एबी डी विलियर्स और मोर्ने मोर्कल को चुना। उन्होंने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी जो कि ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन और एंड्रूय फ्लिंटॉफ है उनको भी जगह दी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के ये 3 महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली, किसी एक के पास भी पहुंचना है बेहद मुश्किल
गौतम गंभीर की ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन (जिनके खिलाफ वो खेले)
एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, एबी डी विलियर्स, ब्रायन लारा, एंड्रयू साइमंड्स, इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक, मुथैया मुरलीधरन, शोएब अख्तर, मोर्ने मोर्कल, एंड्यू फ्लिंटॉफ।