धोनी ने Oreo बिस्कुट को दिया 2011 वर्ल्ड कप जीत का क्रेडिट, ट्रोल हुए गौतम गंभीर

Updated: Sun, Sep 25 2022 17:06 IST
Gautam Gambhir

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी रविवार को एक बहुत बड़ा ऐलान करने वाले थे। फैंस सांसे थामकर धोनी के ऐलान का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं धोनी आज आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा ना कर दें। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह सिर्फ एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी थी। धोनी लाइव आए और ओरियो बिस्कुट कंपनी के एक कैंपेन का हिस्सा बने और चले गए। इस दौरान धोनी ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद फैंस गौतम गंभीर को ट्रोल करने लगे हैं।

दरअसल ओरियो बिस्कुट के लॉन्च पर धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप में मिली टीम इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा, '2011 में इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता। ओरियो भारत में पहले 2011 में ही लॉन्च हुआ था। तो भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता और ओरियो बिस्कुट 2011 में लॉन्च हुआ। आप कनेक्शन समझ रहे हो ना।'

धोनी ने आगे कहा, 'इस साल एक और वर्ल्ड कप है तो अगर ओरियो लॉन्च होता है इस साल दोबारा तो मतलब टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप दोबारा। अब जाकर कनेक्शन पूरा सही बैठा।' धोनी के ओरियो बिस्कुट को क्रेडिट देते ही ट्विटर पर फैंस गौतम गंभीर का नाम लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ट्विट्स पर-

यह भी पढ़ें: 'केवल 1 प्लेयर को छोड़कर टीम सही है', टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोले युवराज सिंह

बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत का ज्यादातर श्रेय धोनी के सिक्स को दिया जाता है। हालांकि, गौतम गंभीर खुले शब्दों में इस बात की आलोचना कर चुके हैं। गौतम गंभीर ने कहा था कि वर्ल्ड कप आपको पूरी टीम ने जितवाया था धोनी के सिक्स ने नहीं। मालूम हो कि 2011 वर्ल्ड कप में फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें