क्रिकेट में रचा गया इतिहास, इस बल्लेबाज ने केवल 25 गेंद पर ठोक दिया शतक, एक ओवर में 6 छक्के लगाकर किया कमाल

Updated: Mon, Apr 22 2019 21:31 IST
Twitter

22 अप्रैल। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकार्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा किया।

ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली।

मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया। मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें