IPL 2023: आखिरी ओवर स्पिनर से कराना भारी पड़ा: शिखर धवन

Updated: Thu, May 18 2023 15:40 IST
Shikhar Dhawan ( Photo Credit: Google)

IPL 2023: बुधवार को पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि उन्होंने अब इस चीज की उम्मीद छोड़ दी है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोई परिणाम उनके पक्ष में जाएगा। साथ ही वह अपने गेंदबाजों से काफी निराश थे क्योंकि उन्होंने प्लान के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की।

तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली परिस्थितियों में पंजाब के गेंदबाज पावरप्ले में ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पाए। सैम करन, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस की गेंदबाजी के दौरान तीसरे और छठे ओवर के बीच सात चौके और तीन सिक्सर लगाए गए। फिजूलखर्ची के उन ओवरों के दौरान दिल्ली की टीम को काफी फायदा हुआ। पहली 16 गेंदो पर दिल्ली की टीम ने 11 रन बनाए और उसके बाद पावरप्ले के खत्म होते-होते उन्होंने 61 रन बना लिए।

तेज गेंदबाजों को जिस तरह से रन पड़ रहे थे, उसके कारण धवन को एक बड़ा फैसला लेते हुए 16वां, 18वां और 20वां हरप्रीत बराड़ से करवाना पड़ा, जो एक गलत फैसला साबित हुआ। उस समय राइली रुसो बढ़िया लय के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। अंतिम ओवर में तो वह 23 रन बना कर दिल्ली को 200 के पार लेकर चले गए।

धवन ने कहा, "आखिरी ओवर में स्पिनर से गेंदबाजी कराने का मेरा फै़सला भी उल्टा पड़ गया। इससे पहले भी मेरे तेज गेंदबाज (एलिस) को भी (19वें ओवर में) 18 रन पड़े थे। उन दो ओवरों में हमने मैच गंवा दिया।"

धवन ने कहा, "हमने पहले छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उस वक़्त जिस तरह से गेंद स्विंग कर रही थी, हमें उस दौरान कुछ विकेट लेने चाहिए थे।" मौजूदा आईपीएल में पंजाब के गेंदबाजों के द्वारा पावरप्ले में विकेट नहीं ले पाना एक अहम समस्या रही है। इस आईपीएल में उन्होंने पावरप्ले में कुल 14 विकेट लिए हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद दूसरा सबसे खराब आंकड़ा है। इसके अलावा पंजाब के गेंदबाजों ने पावरप्ले में 9.20 की इकॉनमी से रन भी खर्च किये हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

धवन ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने गेंद को ऊपर पिच नहीं किया, जबकि उन्हें यह करना चाहिए था। योजना वही थी। दुर्भाग्य से वे इसे लागू नहीं कर सके। हम विकेट लें या नहीं, यह अलग बात है। लेकिन हमें सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी चाहिए, जो हम काफी लंबे समय से नहीं कर रहे हैं और इससे हमें नुकसान हो रहा है। पावरप्ले में हम हमेशा 50-60 रन दे रहे हैं और यह ठीक है लेकिन हमें विकेट भी लेने चाहिए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें