Asia Cup 2025: गिल-जायसवाल को लग सकता है तगड़ा झटका, पंजाब किंग्स के इस धुरंधर की हो सकती है वापसी
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को होना है और उससे पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का झुकाव एक्सपीरियंस्ड मिडिल-ऑर्डर बैटर की ओर है, जो यूएई की स्लो पिचों पर टीम को बैलेंस दे सके।
एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और भारत की टीम का चयन 19 अगस्त को होना है। इस बार सिलेक्शन को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह मिलने की संभावना बेहद कम है। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिलहाल टीम मैनेजमेंट उन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाना चाहता है जिन्होंने पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी की संभावना तेज है। अय्यर ने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2023 में टी20 इंटरनेशनल खेला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर ने 243 रन बनाए थे और वह भारत के टॉप रन-स्कोरर भी रहे। वहीं आईपीएल 2025 में उन्होंने 604 रन ठोके और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। यही वजह है कि उन्हें यूएई की स्लो और लो पिचों पर टीम के लिए अहम माना जा रहा है।
अगर अय्यर को टीम में शामिल किया जाता है, तो शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर की रेस में भी दिलचस्प मोड़ आया है। मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो ध्रुव जुरेल की बजाए आरसीबी के जितेश शर्मा को संजू सैमसन के डिप्टी के तौर पर टीम में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। जितेश ने भारत के लिए आखिरी मैच जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
गौरतलब है कि गिल और जायसवाल ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। दोनों की फॉर्म दमदार रही है, लेकिन मैनेजमेंट का मानना है कि मौजूदा ओपनिंग कॉम्बिनेशन संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में बदलाव करना सही नहीं माना जा रहा।
Also Read: LIVE Cricket Score
स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे एक और बड़ी वजह है। 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा और सिर्फ चार दिन बाद 2 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज़ शुरू होनी है। ऐसे में चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल और जायसवाल को रेड-बॉल क्रिकेट के लिए फ्रेश रखा जाए। ऐसे में अब सबकी नज़रें 19 अगस्त को होने वाले आधिकारिक टीम ऐलान पर टिकी हैं।