WATCH: क्या ही करके मानोगे ग्लेन फिलिप्स, ये कैच किसी करिश्मे से कम नहीं

Updated: Sat, Mar 09 2024 07:07 IST
WATCH: क्या ही करके मानोगे ग्लेन फिलिप्स, ये कैच किसी करिश्मे से कम नहीं (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि हज़ार बार देखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन अपने शतक की ओर बढ़ते हुए 90 के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन टिम साउदी की गेंद पर वो गल्ली की तरफ हवा में शॉट खेल बैठे और उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि गल्ली में फिलिप्स खड़े थे।

लाबुशेन के बल्ले से शॉट लगकर गेंद काफी तेज़ी से जा रही थी लेकिन फिलिप्स ने अपनी दाईं ओर सुपरमैन स्टाइल में डाइव लगाते हुए एक हाथ से चमत्कारिक कैच पकड़ लिया। फिलिप्स का ये कैच इतना गज़ब का था कि ना सिर्फ लाबुशेन बल्कि उनके साथियों को भी यकीन नहीं हुआ। ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अगर फिलिप्स की जगह कोई और खिलाड़ी होता तो शायद ये कैच ना पकड़ा जाता।

जैसे ही फिलिप्स ने ये कैच पकड़ा उनका सेलिब्रेशन सारी कहानी बयां करने के लिए काफी था। इस बवाल कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो न्यूज़ीलैंड के पहली पारी में 162 पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 256 रन बनाए और इस तरह उन्हें पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त हासिल हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने 90 रनों की पारी खेली जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन भी नहीं बना पाया। कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने कातिलाना गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट चटकाए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कीवी टीम दूसरी पारी में कैसी बल्लेबाजी करती है क्योंकि उनकी दूसरी पारी ही निर्धारित करेगी कि ये मैच किस तरफ जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें