'वो सोच रहा है कि वो जैक कैलिस है', हार्दिक पांड्या का जवाब सुन फैंस ने लगाई क्लास
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने बड़ा दांव लगाते हुए हार्दिक को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ की भारी-भरकम कीमत देकर ना केवल खरीदा बल्कि अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया। मीडिया के साथ हाल ही में हुई बातचीत के दौरान हार्दिक ने एक निराला जवाब दिया जिसके लिए फैंस हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस ने 13 मार्च को गुजरात टाइटंस जर्सी का अनावरण किया और मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने हार्दिक से आईपीएल के अपकमिंग सीजन में गेंदबाजी करने की उनकी संभावनाओं के बारे में सवाल पूछते हुए कहा, 'हार्दिक आपकी फिटनेस अपडेट क्या है? क्या हम आपको आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखेंगे?'
इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, 'सर सरप्राइज है वो सरप्राइज को सरप्राइज रहने दो।' हालांकि, हार्दिक के इस जवाब को सुनकर कुछ यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा, 'वो सोच रहा है कि वो जैक कैलिस है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज की तरह खुद को हाइप कर रहा है।'
एक ने लिखा, 'आप कोई मिचेल स्टार्क नहीं हो जो आपको गेंदबाजी करता देखकर हमें मजा आए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसमें सरप्राइज क्या है? यह स्पष्ट रूप से हां या ना में होगा। हर कोई जानता है कि वो कैसे गेंदबाजी की जाती है तो इसमें सरप्राज क्या है ?'
बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आईपीएल 2021 का फाइनल खेली थी। फाइनल मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को हराया था।
यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम IPL XI