प्लास्टिक के बल्ले से खेलने वाले राहुल तेवतिया ने कैसे तय किया 10 लाख से 9 करोड़ का सफर?

Updated: Wed, Mar 30 2022 15:23 IST
Gujarat Titans player Rahul Tewatia unknown story (Rahul Tewatia)

राहुल तेवतिया सुर्खियों में हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने हारे हुए मैच में जान फूंक दी और अपने टीम को जीत दिलाई। राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों पर तूफानी 40 रन बनाए। इस पारी के दौरान राहुल तेवतिया ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। राहुत तेवतिया को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान जब गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था तब कुछ जानकारों को हैरानी हुई थी और उन्होंने गुजरात टाइटंस के इस फैसले को ब्लंडर तक कह दिया था।

हालांकि, पहले ही मैच में राहुल तेवतिया ने साबित कर दिया कि वो अपने खेल से क्या कर सकते हैं। राहुल तेवतिया की लाइफ संघर्षों से भरी रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में राहुल तेवतिया का जन्म हुआ था। राहुल तेवतिया ने 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। राहुल गांव में अपने से बड़ी उम्र के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते थे।

देखते-देखते राहुल तेवतिया का खेल जुनून में तब्दील हो गया। राहुल के पिता जो पेशे से वकील थे वो चाहते थे कि उनका बेटा भी पढ़लिखकर कुछ बड़ा करे। लेकिन, बेटे की क्रिकेट में रूची को देखते हुए पिता ने उनको क्रिकेट अकेदमी में भर्ती करवाया। कुछ वक्त बाद राहुल पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव की क्रिकेट अकेदमी में चले गए जहां उनके खेल में काफी निखार आया।

राहुल तेवतिया के चाचा कृष्ण पाल ने कहा था, 'राहुल जब बच्चा था और प्लास्टिक के बल्ले और गेंद से खेल रहा था, जब धर्मवीर के एक दोस्त मुकेश ने उसमें चिंगारी देखी। उसने सबसे पहले सुझाव दिया कि हमें राहुल को क्रिकेट में लाना चाहिए। दूसरा व्यक्ति जिसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वो भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय यादव थे।'

पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और राहुल तेवतिया के कोच विजय यादव ने कहा था, 'जब वह मेरे पास आया तो वह पहले से ही लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहा था और वह एक अच्छा बल्लेबाज भी था। सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैंने तुरंत देखी, वह थी उनकी उत्सुकता और खेलने की इच्छा; और वह एक सकारात्मक अर्थ में जिद्दी भी था। उसका शत-प्रतिशत सकारात्मक रवैया था जो अब भी है।'

राहुल तेवतिया को पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 2014 में 10 लाख रुपए में खरीदा था। जहां उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला इसके बाद अगले साल भी राहुल तेवतिया को सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2016 में राहुल किसी भी टीम से नहीं खेले थे।

वहीं आईपीएल 2107 में पंजाब टीम में राहुल को खरीदा जहां उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला। राहुल तेवतिया का दिन आईपीएल 2018 में बदला जहां दिल्ली की टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा। आईपीएल 2018 राहुल के लिए अच्छा रहा। राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2018 में 8 मैच खेले जहां उनके बल्ले से 2 हाफ सेंचुरी निकली वहीं उन्होंने 6 विकेट भी झटके। 

IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर 3 करोड़ रुपए में राहुल को खरीदा और ये वो सीजन था जहां राहुल ने अपनी प्रतिभा दिखाई और खुदको साबित किया। राहुल तेवतिया अब अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहते हैं। राहुल के पिता चाहते हैं कि उनका बेटा जल्द से जल्द देश के लिए खेले।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल बोले- 'मेरी मां ने मुझसे 26-27 साल झूठ बोला, दोस्त ने बताई सच्चाई'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें