VIDEO: इतिहास का सबसे बदनसीब बल्लेबाज, टूटा क्रिकेट के भगवान का कहर

Updated: Tue, May 24 2022 19:38 IST
Weird gully cricket dismissal

Weird gully cricket dismissal: क्रिकेट की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला और खेला जाने वाला खेल भी क्रिकेट ही है। इस खेल के लिए फैन-फॉलोइंग हदपार ज्यादा है। आजकल गली-गली में आपको लगभग हर बच्चा धोनी, सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह या विराट कोहली की ही तरह क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाएगा। इस दौरान कुछ अनोखे वाक्ये भी घटते हैं उसी से जुड़ा एक वायरल वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं।

एक अजीबोगरीब डिसमिसल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद को जोर से हिट करता है। गेंद ज्यादा दूर नहीं जाती और शॉर्ट मिड-विकेट की दिशा में ट्रवेल करती है। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन, कहानी इसके आगे बदलती है। बल्लेबाज पर क्रिकेट के भगवान का कहर टूटा या फिर बदनसीबी इसको आप कुछ भी नाम दे सकते हैं।

बैटर सिंगल लेने के लिए दौड़ लगता देता है और आराम से सिंगल पूरा भी करता है। लेकिन मजेदार बात ये होती है कि गेंद जमीन पर किसी भी फिल्डर तक पहुंचने से पहले घुमकर लुढ़कती हुई स्टंप्स से टकरा जाती है। नियमों के अनुसार,यदि गेंद बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्टंप्स से वापस टकराती है तो बैटर आउट माना जाता है।

यह भी पढ़ें: IPL में आंखों के सामने हुई बेईमानी, टिम डेविड का वीडियो है सबसे बड़ा सबूत

बता दें कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की गिनती विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है। बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है वहीं आईपीएल दुनिया में फॉलो की जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। फिलहाल आईपीएल 2022 खेला जा रहा है जिसमें गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और लखनऊ की टीम ट्रॉफी के लिए प्लेऑफ में टकराते हुए नजर आएंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें