T20 World Cup: पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल, 3 खिलाड़ियों को बाहर करके 3 नए खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Fri, Oct 08 2021 18:58 IST
Image Source: Google

T20 World Cup 2021: यूएई में खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। हालांकि, एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में दिग्गज शोएब मलिक को शामिल नहीं किया है।

वहीं, इस टीम में 2017 चैपिंयंस ट्रॉफी के विजेता कप्तान सरफराज अहमद को जगह दी गई है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होना है। इस टीम में अचानक से तीन बदलाव करके पाकिस्तान ने फैंस को हैरान कर दिया है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने इस टीम में हैदर अली, फखर ज़मान और सरफराज अहमद को शामिल करते हुए आज़म खान, खुशदिल शाह और मोहम्मद हस्नैन को टी-20 वर्ल्ड की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।

टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, हारिश रऊफ, आसिफ अली, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, फखऱ ज़मान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम और शोएब मकसूद।

रिजर्व खिलाड़ीः  उस्मान कादिर और शहनवाज धानी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें