हरभजन सिंह- 'तुमसे बात करने में घिन आती है', भज्जी और मोहम्मद आमिर के बीच हुई तू- तड़ाक

Updated: Wed, Oct 27 2021 14:07 IST
Harbhajan Singh and Mohammad Amir

पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को नीचा दिखाने की कोशिश की है। ट्विटर पर देर रात मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच जो कुछ भी हुआ वो किसी को भी हैरान कर दे। पाकिस्तान को मिली जीत के बाद मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह को नीचा दिखाते हुए लिखा, 'हैलो एवरीवन, वो पूछना ये था हरभजन पाजी ने टीवी तो नहीं तोड़ा अपना। कोई नहीं होता है, आखिर में ये क्रिकेट का एक गेम ही है।'

हरभजन सिंह ने इसके बाद मोहम्मद आमिर का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसे करारा जवाब दिया। वीडियो में हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, 'अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर ये 6 की लैंडिग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है। आखिर में ये क्रिकेट का एक गेम ही है।'

मोहम्मद आमिर ने इसके अगले दिन हरभजन सिंह को फिर से कुरेदने की कोशिश करते हुए लिखा, 'मैं बिज़ी था, हरभजन सिंह आपकी बोलिंग देख रहा था जब लाला ने जब आपको चार बॉल पर चार छक्के मारे थे। लेकिन, क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज़्यादा हो गया था।'

भज्जी के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने आमिर को जवाब देते हुए लिखा, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गई थी? कितना लिया, किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकती है? तुम पर और तुम्हारे समर्थकों पर शर्म आती है जो इस खूबसूरत गेम को नीचा दिखा रहे हैं।'

आमिर ने इसके जवाब में हद पार करते हुए लिखा, 'लगी पिछवाड़े पे हरभजन सिंह के, भागो-भागो लाला आया है।'

हरभजन ने इस बार अपने जवाब से मोहम्मद आमिर का आईना दिखाते हुए लिखा, 'तुम जैसे लोगों के लिए सिर्फ पैसा पैसा पैसा…ना इज्जत ना कुछ सिर्फ पैसा…बताओगे नहीं अपने देशवालों को और समर्थकों को, कि कितना मिला…निकलो यहां से, मुझे तुम जैसे लोगों से बात करने में घिन आती है। जिन्होंने इस गेम की बेइज्जती की और लोगों को बेवकूफ बनाया।'

आमिर यहीं चुप नहीं रहे इसके बाद उन्होंने हरभजन सिंह को ढीठ कहते हुए लिखा, 'बड़े ही ढीठ हो। मेरे पास्ट के बारे में बात करने से ये फैक्ट जरा भी नहीं बदलेगा कि तीन दिन पहले तुम्हें मुंह की खानी पड़ी। और तुम्हारे अवैध बोलिंग एक्शन का क्या मित्र? अब निकल और हमको वर्ल्डकप जीतता देख। वॉकओवर तो नहीं मिला, जाओ पार्क में जाकर टहलो, तुम्हें अच्छा महसूस होगा।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हरभजन ने अपने अगले जवाब में वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'फिक्सर को सिक्सर…आउट ऑफ द पार्क…चल दफा होजा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें