हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले - ये 'सिक्सर किंग' कर सकता है इंडियन डेब्यू

Updated: Sun, May 14 2023 12:12 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह जल्द ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। हरभजन सिंह रिंकू सिंह की बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित है और अब उन्होंने रिंकू को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है।

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज़ हरभजन सिंह कमेंटेटर और एक्सपर्ट के तौर पर आईपीएल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने रिंकू सिंह पर बातचीत करते हुए उनके इंटरनेशनल डेब्यू की बात कही। हरभजन बोले, 'इंटरनेशनल कैप रिंकू सिंह से दूर नहीं है। वह एक प्रेरणादायक खिलाड़ी हैं। रिंकू आज जहां पर हैं, वहां उन्होंने पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। उनकी सफलता का सारा श्रेय उन्हें जाता है। उनकी जर्नरी एक सबक है और सभी छोटे बच्चों को उनसे सीखना चाहिए।'

बता दें कि सिर्फ हरभजन सिंह ही नहीं बल्कि मोहम्मद कैफ भी रिंकू से काफी प्रभावित हैं। कैफ का मानना है कि रिंकू एक मैच्योर प्लेयर हैं। उनका फुटवर्क काफी अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट भी काफी बेहतर तरीके से करते हैं। इसके अलावा उन्हें यह भी समझ है कि उन्हें अपने गियर कब बदलने हैं और वह बड़े शॉट्स भी आसानी से खेल सकते हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि इस सीजन केकेआर के मि़डिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह का एक अलग रूप देखने को मिला है। सीजन में वह अब तक केकेआर के लिए कई मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 56.17 की औसत से कुल 337 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2023 में अब तक 21 चौके और 21 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह केकेआर के बचे हुए मुकाबलों में कैसा खेल दिखाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें