एक 'Spray' को लेकर मचा बवाल, तो मोईन अली के बचाव में उतरे हरभजन सिंह

Updated: Wed, Jun 21 2023 12:29 IST
एक 'Spray' को लेकर मचा बवाल, तो मोईन अली के बचाव में उतरे हरभजन सिंह (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस रोमांचक मैच में वैसे तो कई पल ऐसे आए जिन्हें लेकर मैच के बाद भी चर्चा की जा रही है लेकिन मोईन अली को लेकर फिलहाल काफी चर्चा की जा रही है। मोईन अली ने इस टेस्ट में काफी गेंदबाजी की और कुछ बड़े विकेट भी लिए। ज्यादा गेंदबाजी के चलते उनकी उंगली में छाले भी पड़ गए और तभी उन्होंने अपना दर्द कम करने के लिए एक स्प्रे का इस्तेमाल किया और इस स्प्रे ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया।

एशेज में खेलने के लिए टेस्ट रिटायरमेंट से बाहर आए मोईन अली ने मैच के दूसरे दिन 29 ओवर फेंके। जिससे उनकी उंगली में छाले पड़ गए। इस दर्द के चलते वो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर में अली बाउंड्री लाइन के पास अपने बॉलिंग हैंड पर ड्राईंग एजेंट लगाते नजर आए लेकिन ये घटना कैमरे में कैद हो गई और आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए अली को उनकी मैच फीस पर 25% जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही अली को एक डिमेरिट अंक भी झेलना पड़ा।

ये घटना इतनी लाइमलाइट में आ गई कि सोशल मीडिया पर भी इस घटना के बारे में बहुत कुछ कहा गया और अब भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर, हरभजन सिंह ने मोईन अली को अपना समर्थन दिया है। भज्जी का कहना है कि मोईन अली ने दर्द से राहत पाने के लिए अपनी उंगली पर स्प्रे किया था लेकिन इस बारे में इतनी चर्चा क्यों की जा रही है।

Also Read: Live Scorecard

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भज्जी ने लिखा, "मोईन अली ने दर्द को सुन्न करने के लिए उंगलियों पर स्प्रे किया था लेकिन इस बात को लेकर इतनी बकवास समझ में नहीं आती है। केवल समस्या ये है कि उसे अंपायरों को सूचित करना चाहिए था, लेकिन अगर बल्लेबाज को दस्ताने के नीचे छाला हो जाता है और उसे स्प्रे मिलता है। क्या कोई भी इसे नोटिस करता है। वही तर्क है, इसके बारे में भी सोचें?"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें