IPL 2025: 'सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी Gujarat Titans', हरभजन सिंह ने कर दी है भविष्यवाणी

Updated: Wed, Oct 30 2024 17:58 IST
Harbhajan Singh Predicts Gujarat Titans Retention Picks Ahead Of IPL 2025 Mega Auction

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पिछले आईपीएल सीजन (IPL 2024) बेहद खराब प्रदर्शन किया और वो लीग स्टेज में 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत पाए। ऐसे में अब आगामी मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गुजरात टाइटंस को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, उनका मानना है कि GT के पास मौजूदा समय में रिटेन करने लायक छह खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं जिस वजह से वो ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को ही मेगा ऑक्शन से पहले टीम में बरकरार रखेंगे।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपना मत रखा। वो बोले, 'गुजरात टाइटंस की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि उनके पास रिटेन करने के लिए बहुत ज्यादा ऑप्शन हैं। वो दो या तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करेंगे और बाकियों को ऑक्शन में डालेंगे। फिर वहां पूल में से वो कुछ अच्छे खिलाड़ियों को लेने की कोशिश करेंगे।'

वो आगे बोले, 'जब मैं इनकी टीम पर नज़र डालता हूं तो मुझे लगता है कि शुभमन गिल वहां पर रिटेन होंगे। राशिद खान रिटेन होंगे। मोहम्मद शमी को रिटेन किया जाना चाहिए। और अगर कोई चौथा खिलाड़ी रिटेन होता है तो वो डेविड मिलर हो सकते हैं। तेवतिया को वो रिटेन करेंगे ऐसा मुझे नहीं लगता। दो खिलाड़ी वो शायद छोड़ देंगे और वो मेगा ऑक्शन में पुल से टीम बनाने की कोशिश करेंगे।'

आपको बता दें कि शुभमन गिल में गुजरात टाइटंस को अपना कैप्टन दिखता है ऐसे में ये काफी हद तक संभव है कि गुजरात टाइटंस उन्हें नहीं छोड़ेंगे। वहीं बात करें अगर राशिद खान की तो जीटी ने एक बड़ी रकम देकर उन्हें टीम में शामिल किया था। वो वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर में से एक हैं। ऐसे में उन्हें भी गुजरात टाइटंस टीम से अलग नहीं होने देना चाहेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि जब बात तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की आती है तो उनकी इंजरी गुजरात टाइटंस के लिए चिंता का कारण बन सकती है। उन्होंने चोटिल होने के कारण पिछले सीजन कोई भी मैच नहीं खेला था। वहीं साल 2023 में हुए ओडीआई वर्ल्ड कप के बाद से ही उनकी मैदान पर वापसी नहीं हुई है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हरभजन सिंह की भविष्यवाणी किस हद तक सही होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें