श्रीसंत के संन्यास पर क्या बोले उन्हें IPL 2008 में थप्पड़ मारने वाले हरभजन सिंह

Updated: Thu, Mar 10 2022 18:39 IST
Sreesanth retirement (Image Source: Google)

श्रीसंत (Sreesanth) ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। श्रीसंत जिन्होंने आखिरी बार 2011 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था उन्होंने टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की और आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपना नाम भी दर्ज कराया। नीलामी, में श्रीसंत को कोई खरीदार नहीं मिला और वो नहीं बिके। श्रीसंत ने आखिरकार क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया और 22 गज की पिच को अलविदा कह दिया। श्रीसंत के क्रिकेट छोड़ने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है।

हरभजन सिंह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2008 के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। हरभजन सिंह ने श्रीसंत को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। हरभजन सिंह ने लिखा, 'गुड लक सैंटा।' हरभजन के इस कमेंट पर श्रीसंत ने भी उन्हें जवाब दिया है। श्रीसंत ने लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद भज्जीपा..आपके परिवार को ढेर सारा प्यार और सम्मान..जल्द ही मिलेंगे।'


   
आईपीएल 2008 में बीच मैदान रोने लगे थे श्रीसंत: मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच आईपीएल 2008 के एक मैच के दौरान कुख्यात 'स्लैपगेट' विवाद हुआ था, जहां केरल के क्रिकेटर श्रीसंत को खेल के बाद मैदान पर रोते हुए देखा गया था। बाद में पता चला कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

श्रीसंत के क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर: श्रीसंत ने 27 टेस्ट 53 वनडे और 10 टी-20 मैच में भारत के लिए क्रिकेट खेला है। टेस्ट मैचों में 87 वनडे में 75 और टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 7 विकेट झटके हैं। इसके अलावा श्रीसंत ने 44 आईपीएल मैचों में 40 विकेट झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें