IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों की अनदेखी से भड़के हरभजन सिंह, बोले- 'रणजी ट्रॉफी क्यों करवाते हो?'

Updated: Wed, Nov 10 2021 18:30 IST
Cricket Image for Harbhajan Singh Slams Selectors For Ignoring Sheldon Jackosn And Mandeep Singh (Harbhajan Singh (Image Source: Google))

IND vs NZ: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया जिसे देखकर भज्जी भड़क गए हैं। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए सिलेक्शन कमिटी को खरी-खरी सुनाई है। 

हरभजन टीम इंडिया में शेल्डन जैक्सन और मनदीप सिंह को ना चुने जाने से नाराज नजर आए। शेल्डन जैक्सन को टीम में ना चुने जाने पर भज्जी ने बड़ी बात कही है।

हरभजन ने लिखा, 'रणजी सीज़न 2018/19 ने 854 रन बनाए और 2019/2020 में 809 स्कोर किया। इसके अलावा उस साल रणजी चैंपियन भी। इसके बाद भी इन्हें भारत ए टीम के लिए भी नहीं चुना गया। भारत के लिए रन बनाने के अलावा उसे टीम में आने के लिए और क्या करना होगा।' हरभजन सिंह ने इस ट्वीट के साथ #shame लिखा।

मंदीप सिंह को ना शामिल करने पर भज्जी ने लिखा, ‘एक और शीर्ष खिलाड़ी को उसका बकाया नहीं मिल रहा।  मनदीप.. टीम इंडिया में यहां तक की भारत A टीम में भी नहीं चुने गए। चयनकर्ताओं को कुछ घरेलू मैचों के रिकॉर्ड देखने की जरूरत है। वरना रणजी सीजन होते ही क्यों हैं। उनके आंकड़े जो उन्होंने पिछले घरेलू सत्र में प्रदर्शन किया है।' हरभजन सिंह ने इस ट्वीट के साथ #shocking लिखा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुना गया है। वहीं केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है वहीं युजवेंद्र चहल जैसे टी-20 के दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें