3 खिलाड़ी जो टी 20 में नंबर 3 पोजिशन पर कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस

Updated: Tue, Jun 14 2022 15:41 IST
Virat Kohli

टी-20 विश्वकप इसी साल के अंत में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस विश्वकप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया इस विश्वकप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी। विराट कोहली टीम इंडिया की रीढ़ हैं इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो। लेकिन, अगर हालिया फॉर्म पर नजर डालें तो किंग कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव: इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेले गए मैचों में खुदकी काबिलियत साबित की है। ऐसे में नंबर 3 पोजिशन पर विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार सूर्यकुमार यादव ही हैं। सूर्युकमार यादव ने अब तक खेले गए 14 टी-20 मैचों में 39 की औसत और 165.57 की स्ट्राइक रेटस से 351 रन बनाए हैं।    

हार्दिक पांड्या: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टी-20 विश्वकप में नंबर 3 पोजिशन का दावा ठोक सकते हैं। आईपीएल में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में अगर रोहित शर्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर 3 को पोजिशन सौंपते हैं तो फिर टीम इंडिया के पास गेंदबाजी के कई विकल्प खुल सकते हैं।

श्रेयस अय्यर: आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। श्रेयस अय्यर गेम को चलाने के लिए जाने जाते हैं ऐसे में विराट कोहली का सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने 38 टी-20 मैचों में 36.88 की औसत और 139.59 के स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनपर लगा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने 16 मैचों में 115.99 के स्ट्राइक रेट और 22.73 की औसत से महज 341 रन बनाए थे। ऐसे में इन 3 में से कोई एक खिलाड़ी विराट कोहली को नंबर 3 पोजिशन पर रिप्लेस कर सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें