वो 3 खिलाड़ी जिन्हें छोड़ सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एक की कीमत है 10.75 करोड़

Updated: Fri, Nov 24 2023 13:30 IST
RCB, IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का पिछला आईपीएल सीजन (IPL 2023) कुछ खास नहीं रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी की टीम 14 में से सिर्फ 7 मैच जीत सकी थी, जिस वजह से वह टॉप-चार के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, ऐसे में आगामी सीजन से पहले अब आरसीबी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

38 वर्षीय दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन ये सीजन उनके लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। कार्तिक ने पूरे टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए 13 मैच खेले जिसके दौरान वो एक भी बार हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा सके। उन्होंने 13 इनिंग खेलकर 11.67 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 140 रन बनाए जिस वजह से अब उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। कार्तिक को आरसीबी रिलीज कर सकती है।

 

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

आरसीबी के गन गेंदबाज़ हर्षल पटेल के सिर पर भी तलवार लटक रही है। इसका बड़ा कारण बीते समय में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। आपको बता दें कि हर्षल के बीते दो आईपीएल सीजन काफी खराब रहे हैं। उन्होंने यहां काफी रन लुटाए हैं। आरसीबी ने हर्षल पर 10.75 करोड़ रुपये खर्चे हैं, लेकिन पिछले सीजन वो 13 मैच खेलकर सिर्फ 14 विकेट ही चटका सके। इस दौरान उन्होंने 454 रन खर्चे। वहीं साल 2022 में उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट झटके, लेकिन यहां भी उन्होंने 400 से ज्यादा रन खर्च कर डाले। यही वजह है हर्षल को भी आरसीबी रिलीज कर सकती है।

अनुज रावत (Anuj Rawat)

Also Read: Live Score

युवा विकेटकीपर बैटर अनुज रावत पर आरसीबी ने खूब भरोसा जताया है, लेकिन अनुज इस दौरान अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे। अनुज को बैंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था,लेकिन 24 वर्षीय ये विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले सीजन 9 मैच खेलकर सिर्फ 91 रन ही बना सका। ऐसे में अब उन्हें भी टीम से बाहर किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें