VIDEO: जीतने के लिए इस हद तक गिर गए थे हर्षल पटेल, लेकिन किस्मत ने नहीं दिया साथ

Updated: Tue, Apr 11 2023 06:56 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हराकर फिर से अंक तालिका में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन बनाए लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 9 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

हालांकि, इस मैच की आखिरी गेंद पर जो बवाल देखने को मिला उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। दरअसल, आरसीबी के लिए आखिरी ओवर हर्षल पटेल डाल रहे थे और इस मैच की आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीतने के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था नॉन स्ट्राइकर छोर पर रवि बिश्नोई थे और स्ट्राइकर छोर पर आवेश खान थे। हर्षल ने आखिरी गेंद रिलीज ही करने वाले थे कि उन्होंने देखा कि बिश्नोई पहले से ही क्रीज से बाहर निकल गए थे और उन्होंने बिश्नोई को मांकड करने की कोशिश की लेकिन चूक वो गए।

दरअसल, हर्षल पहले अटेम्प्ट में मांकडिंग नहीं कर सके और उसके बाद उन्होंने थ्रो करके गिल्लियां तो गिरा दी लेकिन नियमों के तहत वो बिना गेंद रिलीज किए बल्लेबाज को रनआउट नहीं कर सकते थे इसलिए हर्षल पटेल यहां पर चूक गए और उनकी इस हरकत के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। कई फैंस तो मीम्स बनाकर उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, इस घटना के बाद हर्षल ने दोबारा से आखिरी गेंद डाली लेकिन इस बार उन्होंने मांकड करने की कोशिश नहीं की हालांकि, अगर वो ऐसा करते तो आसानी से बिश्नोई रनआउट हो जाते क्योंकि वो आधी पिच पर पहुंच चुके थे लेकिन हर्षल ने दोबारा ऐसा नहीं किया और लखनऊ की टीम बाई का रन चुरा ले गई और वो 1 विकेट से जीत गए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अगर फंबल ना करते तो शायद कहानी और भी दिलचस्प हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें