बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए किया बड़ा कारनामा

Updated: Tue, Mar 28 2017 20:06 IST
बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ()

28 मार्च, दांबुला (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 311 रन 10 विकेट के नुकसाल पर बनाए। लाइव स्कोर

PHOTOS: मनोज तिवारी की वाइफ है काफी बोल्ड और बिंदास, देखकर दिवाने

श्रीलंका के तरफ से बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 102 रन और उपुल थारंगा ने 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा असेला गुणरत्ने ने 39 और मिलिंदा सिरिवार्दाना ने 30 रन बनाए।

बांग्लादेश के तरफ से गेंदबाजी में तस्कीन अहमद को 4 विकेट मिले तो वहीं मशरफे मोर्ताजा को 1 विकेट, मेहंदी हसन को 1 विकेट और साथ ही मुस्तफिजूर रहमान को 1 विकेट मिला।

बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास..►

 

दूसरे वनडे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कमाल किया और हेट्रिक विकेट चकाकाए। वनडे क्रिकेट में तस्कीन ऐसा करने वाला पांचवें बांग्लादेश खिलाड़ी भी बने।

विराट कोहली ने किया टेस्ट क्रिकेट के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी हो जाएगें

तस्कीन अहमद से पहले वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए शहदात हुसैन, अब्दुर रज्जाक, रुबेल हुसैन और टैइजुल इस्लाम ऐसा कारनामा कर दिखाने में सफल रहे हैं। इसके साथ – साथ तस्कीन अहमद वनडे क्रिकेट के 38वें गेंदबाज बने जिन्होंने ऐसा कारनाम इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें