VIDEO : नहीं देखा होगा ऐसा फ्री का चौका, बॉलर ने खुद मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी

Updated: Thu, Jul 28 2022 15:45 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान से अक्सर हमें कई मजेदार घटनाएं देखने को मिलती हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा पंसद किए जाते हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गेंदबाज़ डॉट बॉल डालता है लेकिन वो जोश में होश गंवा बैठता है और बल्लेबाज़ी टीम को चौका मिल जाता है।

ये घटना इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप 2022 में देखने को मिली है। इस वीडियो को काउंटी चैंपियनशिप के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, क्या आपने पहले कभी ऐसा चौका देखा है? इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज यॉर्कर डालता है और बल्लेबाज़ डिफेंस करता है और गेंद सीधा गेंदबाज़ के हाथों में चली जाती है।

यहां तक तो सब सही था लेकिन जब गेंदबाज़ गेंद पकड़ने के बाद स्टंप्स पर निशाना साधता है तो गेंद उसके हाथों से फिसल जाती है और विकेटकीपर के भी ऊपर से निकल जाती है जिसके चलते बैटिंग टीम को फ्री में ही चार रन मिल जाते हैं। ये वीडियो अगर कोई युवा खिलाड़ी देख रहा हो तो उसे बस इतनी सीख मिलेगी कि जोश में कभी भी होश नहीं खोने चाहिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by County Championship (@countychampionship)

वहीं, ये तो एक ऐसी घटना थी जिसे शायद ही फैंस ने पहले कभी देखा हो लेकिन इसके अलावा हाल ही में एक और अजीबोगरीब घटना देखने को मिली थी जब एक बल्लेबाज़ ने आउट होने के बाद बल्ले से अपने ही पैर पर दो बार प्रहार करते दिखा। एनविल्ले क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस घटना के वीडियो को शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज़ आउट होने के बाद काफी गुस्से में पवेलियन की तरफ जा रहा होता है और पवेलियन की तरफ जाते हुए वो दो बार बल्ला अपने पैर पर मारता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें