हो सकती है फैंस की इच्छा पूरी, सीजन में तीसरी बार भिड़ सकते हैं RCB और LSG!

Updated: Thu, May 18 2023 16:44 IST
Image Source: Google

IPL 2023: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दो बार भिड़ चुके हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक बार जीत हासिल की है। मजे की बात ये है कि इन दोनों मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक दूसरे को उनके घर पर जाकर मात दी है। इन दोनों मुकाबलों में फैंस को इतना एंटरटेनमेंट और एक्शन देखने को मिला है कि अब हर फैन यही चाहता है कि किसी तरह इस सीजन में उन्हें इन दोनों टीमों के बीच एक और मैच देखने को मिल जाए। आप भी यही चाह रहे होंगे लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ऐसा मुमकिन है? तो इस सवाल का जवाब है हां ऐसा हो सकता है।

फिलहाल आईपीएल 2023 के 64 मुकाबले खत्म होने के बाद सिर्फ गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है और अभी भी तीन स्पॉट के लिए कई टीमें लड़ रही हैं। इन टीमों में लखनऊ और बैंगलौर की टीमें भी शामिल हैं। ऐसे में हम आपको वो समीकरण बताने जा रहे हैं जो अगर सच हुए तो फैंस को ये दोनों  टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में या तो फाइनल में खेलती हुई दिख सकती हैं। तो चलिए आपको वो तीनों समीकरण बताते हैं।

पहला समीकरण

इस समय अगर अंक तालिका पर गौर करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है और अभी क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ को अपना आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है अगर लखनऊ की टीम उस मैच में केकेआर को हरा देती है तो लखनऊ के 17 अंक हो जाएंगे और वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। वहीं, दूसरी ओर एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स भी इसी स्थिति में है जहां उन्हें अपने आखिरी मैच में दिल्ली को हराना ही होगा और अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके भी 17 प्वाइंट हो जाएंगे और क्योंकि सीएसके का नेट रनरेट लखनऊ से बेहतर है इसलिए सीएसके दूसरे स्थान पर फिनिश कर लेगी और लखनऊ तीसरे स्थान पर आ जाएगी। वहीं, आरसीबी भी अगर अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत लेती है तो उनके भी  16 प्वाइंट हो जाएंगे और वो भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। इस तरह पहले क्वालिफायर में गुजरात और चेन्नई भिड़ेंगे और एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने आ जाएंगे। 

दूसरा समीकरण

अब अगर दूसरे समीकरण पर गौर करें तो मान लीजिए कि लखनऊ ने अपने आखिरी मैच में केकेआर को अच्छे अंतर से हरा दिया तो उनका नेट रनरेट काफी बेहतर हो जाएगा और वो सीएसके से आगे निकलकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। ऐसी स्थिति में चेन्नई अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी तीसरे नंबर पर ही रहेगी और फिर पहले क्वालिफायर में गुजरात और लखनऊ आमने-सामने होंगे। यहां मान लीजिए गुजरात के हाथों लखनऊ हार गया तो भी लखनऊ के पास फाइनल में जाने का एक मौका होगा और आरसीबी अगर चौथे नंबर पर फिनिश करती है तो वो एलिमिनेटर मुकाबला जीतकर फिर से लखनऊ के साथ फाइनल तक पहुंचने के लिए मैच खेल सकते हैं। 

तीसरा समीकरण (फाइनल)

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर फिनिश करे तो उनका सामना पहले क्वालिफायर में गुजरात से होगा और अगर वो गुजरात को हरा दें तो वो सीधा फाइनल में पहुंच जाएंगे। इसके बाद अगर आरसीबी चौथे नंबर पर फिनिश करने के बाद सबसे पहले अपना एलिमिनेटर मुकाबला जीत जाए और इसके बाद दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को भी हरा दे तो आरसीबी भी फाइनल में पहुंच जाएगा और कुछ इस तरह से आरसीबी और लखनऊ की टीम फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें