20 लाख रुपये में भी रजत पाटीदार को किसी ने नहीं खरीदा था,अब वो किया जो IPL इतिहास में नहीं हुआ था

Updated: Thu, May 26 2022 16:44 IST
20 लाख रुपये में भी रजत पाटीदार को किसी ने नहीं खरीदा था,अब वो किया जो IPL इतिहास में नहीं हुआ था (Image Source: Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने क्वालीफायर 2 में एंट्री मारी, जिसके हीरो रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar)। 28 साल के रजत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 12 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली।

बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड

पहला खिलाड़ी जिसने आईपीएल एलिमिनेटर में शतक जड़ा है। 

आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले आरसीबी के पहले बल्लेबाज। 

आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाला पहले अनकैप्ड खिलाड़ी। 

बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे तेज 49 गेदों में आईपीएल शतक।

20 लाख रुपये में भी नहीं बिके थे

फरवरी में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रजत पाटीदार का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था। इसके बावजूद भी किसी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई थी, आरबीसी ने भी नहीं जिसका वह पहला हिस्सा रह चुके थे। आईपीएल 2021 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए पाटीदार ने चार मैचों में 17.75 की औसत और 114.52 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए थे।

आरसीबी ने लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर पाटीदार को टूर्नामेंट के बीच में टीम में जगह दी गई। 

पाटीदार ने इससे पहले गुजरात के ख़िलाफ़ 52 रन तो हैदराबाद के ख़िलाफ़ 48 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस सीजन सात मैच की छह पारियों में 55 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बना चुके हैं। पाटीदार की यह पारी तब आई जब आरसीबी के तीन सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्लवेल कुल मिलाकर सिर्फ 34 रन ही बना पाए। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ 6 विकेट गंवाकर 193 रन तक ही पहुंच सकी। अब आरसीबी 27 मई को दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें