श्रेयस अय्यर बने नए सिक्सर किंग,T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

Updated: Sun, Feb 24 2019 18:10 IST
© IANS

24 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में मध्य प्रदेश को 8 विकेट से रौंद दिया।श्रेयर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

श्रेयर अय्यर एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा बार 10 या उससे ज्यादा छक्के मारनें के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ये तीसरी बार है जब एक टी-20 मैचों में श्रेयस ने 10 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। उनसे पहले आंद्रे रसेल और एविन लुईन ने भी तीन बार ऐसा किया है। 

इसके साथ ही उन्होंने इस लिस्ट में ब्रैंडन मैकुलम और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने अब तक के अपने करियर में दो बार ये कारनामा किया है। 

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेय्यस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले इससे पहले सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैच में श्रेयस ने 55 गेंदों में 7 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 147 रन की तूफानी पारी खेली थी। ये टी-20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें